PNB Kiyosk Bank Kaise Khole : पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें? लागत और कमाई 

PNB Kiyosk Bank Kaise Khole : दोस्तों आज के समय में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हर जगह हर किसी का एक बैंक अकाउंट जरूर खुला हुआ है। एक ही नहीं बल्कि एक से अधिक भी बैंक खाता खुला हुआ है। शहरी क्षेत्र में ज्यादातर बैंक की सर्विस काफी बेहतर होती है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की सर्विस अच्छी तो होती है मगर काफी दूर होती हैं। इसलिए सभी बैंक की तरह पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए जहां पर बैंक की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर पीएनबी कियोस्क बैंक खोलती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीएनबी किओस्क बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र आप भी अपने क्षेत्र में खोल सकते हैं। इसके लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक से ग्राहक सेवा आईडी लेना होगा। पीएनबी किओस्क बैंक खोलकर आप अपने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक से जुड़ी सर्विस और सुविधा दे सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

मगर इस बात का ध्यान रखें पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ऐसे ही हर किसी को किओस्क बैंक का फ्रेंचाइजी नहीं दिया जाता है। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें होती है। आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि कैसे पीएनबी कियोस्क बैंक खोल सकते हैं, किओस्क बैंक खोलने में कितना लागत लगता है, कितनी कमाई कर सकते हैं। किस काम के लिए कितना कमीशन मिलता है आदि पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

PNB कियोस्क बैंक क्या हैं?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया ग्रामीण क्षेत्र में बैंक काफी दूर होने के कारण लोगों को बैंकिंग सुविधा नहीं मिल पाती है। इसलिए सभी बैंक द्वारा जहां पर लोगों को बैंकिंग सुविधा बहुत मुश्किल से मिलती हैं। वहां पर बैंक अपना एक मिनी बैंक खोल देता है, ताकि ग्रामीण लोगों को बैंक से जुड़ी सुविधा मिल सके। बाकि बैंको की तरह पंजाब नेशनल बैंक भी ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी बैंक/किओस्क बैंक खोल रहा है।

जैसा कि नाम से जाहिर होता है किओस्क बैंक PNB बैंक शाखा का ही एक छोटा रूप होता है। जहां बैंक से जुड़े सभी कार्य किए जाते हैं जैसे – अकाउंट खोलना, पैसा निकालना, पैसा जमा करना, FD करना, बैंक से जुड़ी योजना सम्बंधित सेवाएं आदि।

पीएनबी कियोस्क बैंक में मिलने वाली सुविधा

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को बैंक से जुड़ी बेहतर सर्विस देने के लिए जगह-जगह कियोस्क बैंक खोल रही है। किओस्क बैंक पर नीचे दी गई निम्नलिखित सेवाएं मिलती है।

  • नया बैंक खाता खोलना
  • किसी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना
  • आधार कार्ड से पैसा निकालना
  • इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना
  • नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना
  • मोबाइल बैंकिंग चालू करना
  • इंटरनेट बैंकिंग चालू करना
  • अकाउंट से पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा
  • बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक करना
  • बैंक खाते से पैन कार्ड लिंक करना
  • बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना
  • फिक्स डिपाजिट करना
  • बैंक से जुड़ी योजना का लाभ उठाना

पीएनबी किओस्क बैंक कौन खोल सकता है?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया पंजाब नेशनल बैंक द्वारा हर किसी को मिनी बैंक खोलने का परमिशन नहीं दिया जाता है। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें हैं जो कि नीचे दिया गया है। अगर आप इसके पात्र होंगे तभी किओस्क बैंक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • अगर आवेदक रिटायर्ड फौजी, सरकारी कर्मचारी हैं तो उसे प्राथमिकता दिया जाएगा।
  • जिस क्षेत्र में किओस्क बैंक खोलना है, आवेदक उसी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को बेसिक कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदक हाईस्कूल/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।

PNB Kiyosk Bank Kaise Khole.

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इसके लिए नीचे बताए गए कुछ स्टेप का पालन करें। 

  • सबसे पहले आपको नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक शाखा पर जाना होगा।
  • वहां पर बैंक मैनेजर से मिलना है, और कहना है कि मुझे अपने क्षेत्र में pnb ग्राहक सेवा केंद्र खोलना है।
  • इसके बाद बैंक मैनेजर शैक्षिक योग्यता तथा अन्य पात्रता की जांच करेगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फार्म दे दिया जाएगा।
  • आवेदन फार्म में सभी जानकारी सही सही भरें, इसके बाद फार्म के साथ दस्तावेज संलग्न कर देना है।
  • इसके बाद आवेदन फार्म को बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना है।
  • इसके बाद बैंक मैनेजर द्वारा सभी दस्तावेजों, लोकेशन आदि का सत्यापन किया जाएगा।
  • अगर सबकुछ सही पाया गया तो आपको कियोस्क बैंक खोलने की परमिशन दे दिया जाएगा।

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा खोलने के लिए दस्तावेज

इसके लिए निम्न डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। जो कि इस प्रकार से है-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जहां कियोस्क बैंक खोलना है वहां का पता
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • डाइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड

पीएनबी किओस्क बैंक खोलने के लिए जरुरी उपकरण

अगर आप मिनी बैंक खोलते हैं, तो नीचे दिए जरूरी उपकरण आपको खरीदना पड़ेगा। जो कि इस प्रकार से है-

  • रोड पर 10×10 स्क्वायर फीट का एक कमरा होना चाहिए।
  • कुछ कुर्सियां और फर्नीचर 
  • बिजली का कनेक्शन
  • इंटरनेट कनेक्शन 
  • लैपटाप/डेस्कटॉप
  • फिंगर प्रिंट डिवाइस
  • स्कैनर
  • कलर प्रिंटर
  • कैश

कियोस्क बैंक खोलने में लागत

ऊपर जो उपकरण बताया गया है उन सभी उपकरण को खरीदने में लगभग 80 हजार से 1 लाख रुपए लग जाएगा। आप इतना समझ लें कियोस्क बैंक खोलने में लागत कम से कम 1 लाख रुपए लगेगा।

PNB कियोस्क बैंक से कमाई और कमीशन

ग्रामीण क्षेत्र में जो भी युवा पढ़ाई लिखाई करने के बाद भी बेरोजगार हैं, वे कियोस्क बैंक खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग कार्यों के लिए आपको अलग-अलग कमिशन मिलता है, जो कि इस प्रकार से है-

नया बैंक अकाउंट खोलने पर 20 रुपए (₹10 अकाउंट खोलने पर, ₹10 अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ₹100 जमा करने पर)
RD अकाउंट खोलने परप्रति अकाउंट खोलने पर ₹5 तथा अकाउंट को आटो रिन्यूअल करने पर ₹7 
पैसा जमा करने परPNB बैंक में लेनदेन करने पर राशि का 40%, अधिकतम ₹50 प्रति अकाउंट प्रतिदिन
पैसा निकालने परट्रांजैक्शन राशि का 25%, अधिकतम ₹12 प्रति दिन
पैसा ट्रांसफर करने परपीएनबी बैंक में पैसा ट्रांसफर करने पर राशि का 40%, अधिकतम ₹10
पैसा ट्रांसफर करने परअन्य किसी बैंक में पैसा ट्रांसफर करने पर राशि का 40%, अधिकतम ₹10
IMPSIMPS द्वारा पैसों का लेनदेन करने पर राशि का 40%, अधिकतम ₹50 प्रति अकाउंट प्रतिदिन
इंडो नेपाल रेमिटेंस चार्जेसट्रांजैक्शन अमाउंट का 40%, अधिकतम ₹50 प्रति अकाउंट प्रतिदिन
PMBSY में नामांकन परएक नामांकन होने पर ₹1
PMBSY में नामांकन परएक नामांकन होने पर ₹30
APU में एनरोलमेंट परएक नामांकन होने पर ₹50
बायोमेट्रिक से आधार सेटिंग पर₹5 प्रति आधार सीडिंग होने पर
SHG एवं JLG पर₹300 सेविंग लीकेज के समय, ₹300 सेविंग लीकेज के चार माह बाद, ₹300 क्रेडिट लीकेज के पश्चात
TD/RD नवीकरण परएक अकाउंट नवीकरण करने पर ₹2

नोट : इस प्रकार से देखा जाएं तो आप आराम से महिने का 30 हजार से 40 हजार रुपए कमा सकते हैं।

PNB CSP Apply Helpline Number 

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा हेल्पलाइन नंबर 18001802222/18001032222 जारी किया गया है। जिस पर काल करके PNB मिनी बैंक खोलने से सम्बंधित पूरी जानकारी पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

गाड़ी का किस्त या लोन कैसे चेक करें? आसान तरीके से
PNB बैंक से पैसा निकालने का फार्म कैसे भरें
पंजाब नेशनल बैंक का चेक कैसे भरें
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment