Svamitva Yojana Me Apna Name Check Kare : दोस्तों अगर आप भारत के निवासी हैं तो आपको प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। क्योंकि इस योजना के तहत अगर आपके पास सम्पत्ति यानि की खेत, जमीन हैं। तो आपका एक कार्ड बनाया जायेगा। यह कार्ड इस बात का प्रमाण होगा कि आपके पास जमीन का मालिकाना हक है।
अगर आपने PM स्वामित्व योजना में आवेदन किया है, तो आज के आर्टिकल को पढ़कर पीएम स्वामित्व योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर लिस्ट में नाम होगा तभी आपका कार्ड बनाया जाएगा। यह योजना 31 राज्य तथा सभी केंद्र शासित प्रदेशों में लागू कर दिया गया है।
PM स्वामित्व योजना क्या हैं?
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अभी तक 31 राज्य तथा सभी केंद्रशासित प्रदेशों में पीएम स्वामित्व योजना लागू किया गया है। इस योजना के तहत जिन जिन नागरिकों के पास जमीन हैं, उनके जमीन का ड्रोन की मदद से मैपिंग किया जायेगा। मैपिंग होने के बाद सभी जमीन मालिकों का एक कार्ड तैयार किया जाएगा।
इस कार्ड पर मालिक का नाम, जमीन किसके नाम पर हैं, जमीन का क्षेत्रफल आदि जानकारी यानि जमीन का पूर्ण विवरण की जानकारी मिल जाती हैं। अगर अभी तक आपका कार्ड नहीं बना है, तो आप भी PM स्वामित्व योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Svamitva Yojana Me Apna Name Check Kare.
अगर आप भी पीएम स्वामित्व योजना सूची में नाम चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए सभी तरीके का स्टेप बाय स्टेप फालो करें-
- सबसे पहले आपको स्वामित्व योजना Portal पर जाना होगा। होम पेज पर आने के बाद स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है।

- यहां पर आप ऊपर चित्र के अनुसार देख सकते हैं। कि अगर आपका नाम ड्रोन सर्वे सूची में होगा, तभी आपका कार्ड बनेगा। इसके लिए तीर के सामने क्लिक करें।
- यहां पर आप ऊपर चित्र के अनुसार देख सकते हैं। कि अगर आपका नाम ड्रोन सर्वे सूची में होगा, तभी आपका कार्ड बनेगा। इसके लिए तीर के सामने क्लिक करें।

- इसके बाद अपना राज्य, जिला, तहसील, गांव सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपके सामने गांव के उन लोगों की लिस्ट खुल जाएगा, जिसके जिसके खेत या जमीन का ड्रोन द्वारा सर्वे हो चुका है।
- अगर लिस्ट में आपका नाम है, तो समझ लेना आपका ड्रोन सर्वे की प्रक्रिया सक्सेसफुल पूरी हो गई है।
- आपको बता दे ड्रोन सर्वे हो जाने के बाद तुरंत कार्ड नहीं बन जाता है। इसके बाद भी निम्न प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जो कि इस प्रकार से है-
- Drone Survey
- Maps Handed Over To State
- Parcel Digitised
- Maps Provided For Enquiry
- Cards Prepared
- Card Distributed
पीएम स्वामित्व योजना में नाम होने का लाभ
इस योजना के शुरू होने से 5 बड़े फायदे होंगे। अगर ड्रोन सर्वे के बाद आपका pm स्वामित्व योजना प्रापर्टी कार्ड बन जाता है, तो निम्न लाभ होगा।
- इस योजना के शुरू होने से सम्पत्ति से जुड़े विवाद में कमी आयेगी। क्योंकि जमीन का सटीक मैपिंग किया जायेगा, तथा सटीक रिकार्ड होगा।
- सम्पत्ति का सटीक रिकार्ड होने पर भू मालिक आसानी से लोन ले सकते हैं।
- इस योजना के शुरू होने से सही भू मालिकों को चिन्हित किया जायेगा, उन्हें प्रापर्टी टैक्स देना होगा।
- इस योजना के तहत GIS मैपिंग की जायेगी, और इंफ्रास्ट्रक्चर का सर्वे किया जाएगा।
- इस योजना के तहत अब भू मालिक आसानी से अपनी जमीन साबित कर सकते हैं। जमीन बेचने या खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी।
- इस योजना के तहत भू मालिक का pm स्वामित्व योजना कार्ड बन जायेगा। जिसकी मदद से जान सकते हैं उस व्यक्ति के पास कितनी जमीन है।
FAQs
स्वामित्व योजना का क्या मतलब है?
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन का ड्रोन सर्वे किया जाएगा। इसके पश्चात भू मालिकों का कार्ड बनाया जाएगा। जिससे असली जमीन के मालिक का पता चल सके।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कब शुरू हुई थी?
राष्टीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 24 अप्रैल 2020 को यह योजना शुरू किया गया था।
स्वामित्व के आधार पर भूमि के कितने प्रकार होते हैं?
स्वामित्व के आधार पर भूमि को दो भागों में बांटा गया है। निजी भूमि – खेत, घर, निजी बाग आदि आता है यानि खुद का जमीन। सार्वजनिक भूमि – बाग बगीचा, खेल का मैदान, चारागाह, गाव में तालाब आदि। जिस पर सभी का अधिकार होता हैं।
कब तक आप भूमि के स्वामित्व का दावा कर सकते हैं?
किसी भूमि पर स्वामित्व का अधिकार पाने के लिए 12 साल तक दावा किया जा सकता है।
स्वामित्व योजना का कार्ड कैसे बनेगा?
इसके लिए निम्न चरण – Drone Survey >> Maps Handed Over To State >> Parcel Digitised >> Maps Provided For Enquiry >> Cards Prepared
Card Distributed से गुजरना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें