अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें? : घर बैठे मोबाइल फोन से- Ajay Info

Apne Gaon Ke Voter List Kaise Dekhe : दोस्तों जब चुनाव आता है, तब लोगों को मतदान देने की आवश्यकता पड़ती है। और मतदान कोई भी व्यक्ति तभी दे सकता है, जब वोटर सूची में उसका नाम होता है। इसके अलावा भी वोटर आईडी एक दस्तावेज होता है जिसकी जरूरत अनेक महत्वपूर्ण कार्यों में पड़ती है। हर व्यक्ति का मतदान देना अधिकार है, क्यों आप एक वोट देकर अपने भविष्य का नेता चुन सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है, तो आप मतदान दे सकते है। अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बन गया है, तो गांव की वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। नाम चेक करने के लिए आपको किसी कार्यालय पर जाने की जरूरत नहीं है, इस आर्टिकल में बताएं गये स्टेप को फॉलो करके अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में अपना नाम या किसी और व्यक्ति का नाम देख सकते हैं।

वोटर आईडी क्या है?

वोटर आईडी कार्ड का मतलब मतदाता पहचान पत्र होता है जो कि सरकारी दस्तावेज है। ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा सभी ग्राम पंचायत का नया वोटर लिस्ट जारी किया जाता है। ग्राम पंचायत के जिन महिला और पुरुष का नाम गांव की वोटर लिस्ट में होता है, वही लोग मतदान दे पाते हैं।

मतदान देने के अलावा वोटर आईडी कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होता है, जिसका प्रयोग कई महत्वपूर्ण कार्यों में पड़ता है। मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड का प्रयोग सबसे पहले पहली बार 1993 में किया गया था।

Apne Gaon Ke Voter List Kaise Dekhe.

अगर आप घर बैठे अपने गांव की वोटर सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको वोटर आईडी कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • आफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर ही “Search in Electoral Roll” का आप्शन दिखाई देगा। जैसा कि ऊपर चित्र में दिख रहा है। यहां पर आप तीन तरीके से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • ईपीआईसी द्वारा खोजें/Search by
  • EPIC विवरण द्वारा खोजें/Search by Details
  • मोबाइल द्वारा खोजें/Search by Mobile

ईपीआईसी द्वारा खोजें/Search by EPIC

  • सबसे पहले इस आप्शन को सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद निम्न जानकारी भरें- जो पूछा गया है।भाषा का चयन करें/Select Language : यहां पर आपको बहुत सी भाषाए दिखाई देगी, अपने सुविधा अनुसार भाषा सलेक्ट कर लेना है।
    • ईपीआईसी संख्या/EPIC Number : यहां पर अपना EPIC नंबर भर देना है।
    • राज्य/State : यहां पर अपना राज्य चुन लेना है।
    • Enter Captcha : यहां पर आपको जो भी कैप्चा कोड दिख रहा है, उसे भर देना है।
  • इन सभी जानकारी को भरने के बाद Search पर क्लिक कर देना है। अगर आप का नाम वोटर लिस्ट में होगा तो दिखाई देगा।

विवरण द्वारा खोजें/Search by Details

  • सबसे पहले इस आप्शन को सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद निम्न जानकारी भरें- जो पूछा गया है।
    • नाम/Name : यहां पर अपना नाम लिखें, जिसका नाम वोटर सूची में देखना है।
    • रिश्तेदार का नाम/Relative Name : यहां पर अपने पिता का नाम या पति का नाम लिखें।
    • जन्म तिथि/Date of Birth : यहां पर अपना जन्मतिथि लिखें।
    • आयु/Age : यहां पर अपनी उम्र सलेक्ट करे आप कितने साल के है।
    • लिंग/Gender : पुरूष, महिला, तृतीय लिंग में से सलेक्ट करें।
    • जिला/District : अपना जिला सलेक्ट कर लेना है।
    • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/Assembly Constituency : आप का गांव किस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है, उसे सलेक्ट करें।
    • Enter Captcha : यहां पर कैप्चा कोड को भरें।
  • इन सभी जानकारी को भरने के बाद Search पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से अपने गांव के वोटर लिस्ट में नाम देख सकते हैं।

मोबाइल द्वारा खोजें/Search by Mobile

  • सबसे पहले इस आप्शन को सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद निम्न जानकारी भरें- जो पूछा गया है।
    • राज्य/State : यहां पर अपना राज्य चुनें।
    • भाषा का चयन करें/Select Language : यहां पर अपनी भाषा चुनें।
    • मोबाइल द्वारा खोजें/Search by Mobile : यहां पर वही मोबाइल नंबर डालें, जो वोटर आईडी से लिंक है।
    • Enter Captcha : यहां पर कैप्चा कोड को भरना है।
    • Send OTP : इस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, उसे Enter OTP received on mobile बाक्स में भरना है।
  • इन सभी जानकारी को भरने के बाद Search पर क्लिक कर देना है। आपकी डिटेल्स आ जायेगी।

राज्यवार वोटर सूची में नाम चेक करें?

दोस्तों नीचे सारणी में हमने सभी राज्यों के चुनाव आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है। आप अपने राज्य के सामने “Official website” पर क्लिक करके अपने गांव की वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

राज्यआफिशियल वेबसाइट
नगालैंडOfficial website
चंडीगढ़Official website
मिजोरमOfficial website
मेघालयOfficial website
मणिपुरOfficial website
महाराष्ट्रOfficial website
पांडिचेरीOfficial website
Madhya PradeshOfficial website
दमन और दीवOfficial website
केरलOfficial website
जम्मू और कश्मीरOfficial website
KarnatakaOfficial website
झारखंडOfficial website
दिल्लीOfficial website
हिमाचल प्रदेशOfficial website
तमिलनाडुOfficial website
हरयाणाOfficial website
Uttar PradeshOfficial website
GujaratOfficial website
त्रिपुराOfficial website
गोवाOfficial website
पश्चिम बंगालOfficial website
छत्तीसगढOfficial website
उत्तराखंडOfficial website
बिहारOfficial website
तेलंगानाOfficial website
AsaamOfficial website
पंजाबOfficial website
अरुणाचल प्रदेशOfficial website
सिक्किमOfficial website
उड़ीसाOfficial website
राजस्थानOfficial website
आंध्र प्रदेशOfficial website

इसे भी पढ़े

Thana Prabhari Ko Application in Hindi : थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
माता-पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति का हस्तांतरण कैसे करें?। सही तरीका समझें
Neji Jameen Se Kabja Hataye : अपने निजी जमीन पर अवैध कब्जा कैसे हटाएं?
Mobile Se Gas Subsidy Ka Paisa Check : मोबाइल से गैस सब्सिडी का पैसा चेक कैसे करें?
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट में नाम कैसे देखें? : घर बैठे मोबाइल फोन से

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment