बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? : सही तरीके जानें. 

दोस्तों पूरे भारत में हर किसी का एक पैन कार्ड बना होता है, कोई भी व्यक्ति एक से अधिक पैन कार्ड नहीं बना सकता है। इसके अलावा सरकार के नियम अनुसार हर किसी का पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर बैंक खाता से पैन कार्ड जोड़ने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना पड़ेगा। बैंक मैनेजर के पास एप्लीकेशन लिखकर उसके साथ जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी जमा करनी पड़ती है। आगे आर्टिकल में अलग-अलग तरीके से एप्लीकेशन का प्रारुप समझाया गया है।

बैंक में पैन कार्ड जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक में पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक करने का कोई तरीका नहीं है, आपको बैंक ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन के माध्यम से पैन कार्ड लिंक करना पड़ेगा। एप्लीकेशन प्रारूप लिखने का तरीका इस प्रकार है-

बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन -1

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रुधौली जौनपुर उत्तर प्रदेश

विषय : बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक करने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार (अपना नाम लिखें) आपके बैंक में पिछले 6 महिने का खाताधारक हूं। मेरा बचत खाता संख्या XXXXXXXXXX है। बैंक खाता खुलवाते समय पैन कार्ड दिया था, मगर अभी तक लिंक नहीं हुआ है। इसलिए एक बार फिर से मैं बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख रहा हूं।

ताकि मैं जरूर पड़ने पर अपने बैंक अकाउंट से 50 हजार रूपए तक ट्रांसफर कर सकूं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे बैंक खाते से पैन कार्ड लिंक करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ————-
A/C No : ————-
पता : ————-
मोबाइल नंबर : —————

बैंक खाते से पैन कार्ड जोड़ने के लिए आवेदन पत्र -2

सेवा में,

श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय : बैंक खाते से पैन कार्ड जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारी हूं। मैं अपने खाते की अधिक सुरक्षा करने हेतु पैन कार्ड को खाते से जोड़ना चाहता हूं। मैंने पैन कार्ड की छायाप्रति इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते के साथ पैन कार्ड जोड़ने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ————-
A/C No : ————-
पता : ————-
मोबाइल नंबर : —————

बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक करने के लिए आवेदन पत्र -3

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया सूरापुर, उत्तर प्रदेश

विषय : बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक कराने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अनिल कुमार (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। जिसका बैंक अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX है। मुझे अपने बैंक अकाउंट के साथ अपना पैन कार्ड नंबर XXXXXXX लिंक करवाना है। ताकि मैं अपने बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपए से अधिक राशि का लेन-देन आसानी से कर सकूं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक अकाउंट में मेरे पैन कार्ड नंबर को लिंक करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ————
A/C No. : ————-
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————-

बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन -4

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक, महोदय
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय : बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं राहुल कुमार (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारक हूं। जिसकी बचत अकाउंट संख्या XXXXXXXX है। मैंने बहुत पहले ही इस बैंक में अकाउंट खुलवाया है मगर उस समय मेरे पास पैन कार्ड नहीं था। अब मेरा पैन कार्ड बन चुका है जिसे बैंक अकाउंट से जोड़ना है। ताकि मैं 50 हजार रुपए से अधिक पैसा अपने खाते से निकाल सकूं।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरा पैनकार्ड मेरे बचत खाता से जोड़ने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ———–
A/C No. : ———-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————-

एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान दें?

  • एप्लीकेशन हमेशा एक भाषा में लिखना चाहिए, हिंदी अंग्रेजी या अन्य भाषा
  • एप्लीकेशन लिखते समय हमेशा एक कलर के पेन का उपयोग करना चाहिए। नीला या काला पेन का उपयोग करें।
  • एप्लिकेशन लिखते समय ज्यादा कट-पिट न करें।
  • एप्लीकेशन लिखते समय विषय ज़रूर लिखें, और स्पष्ट कारण बताएं।
  • एप्लीकेशन के साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अवश्य संलग्न करें।

इसे भी पढ़ें 👇

बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें
नई पासबुक बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment