नई पासबुक बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?- Ajay Info 

दोस्तों अगर आपने किसी भी बैंक से खाता खुलवाया है, तो आपको बैंक की तरफ से एक पासबुक दिया जाता है। पासबुक के पहले पेज पर आपका नाम, आईएफएससी कोड, बैंक अकाउंट नंबर, पता आज जानकारी प्रिंट होता है। इसके अगले पन्ने से बैंक अकाउंट विवरण प्रिंट किया जाता है। आप अपने बैंक अकाउंट से जो भी पैसा निकालते हैं, या जमा करते हैं वह सभी जानकारी आपके पासबुक पर प्रिंट होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैंक स्टेटमेंट की जानकारी पासबुक पर प्रिंट करते-करते भर जाता है। तत्पश्चात आपको दूसरा यानि नया पासबुक बैंक ब्रांच से लेना पड़ता है। नया पासबुक बनवाने के लिए अपने बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते हैं। आज के आर्टिकल में मैं यही बताने वाला हूं कि नई पासबुक बनवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

नया पासबुक बनवाने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें?

अपने बैंक ब्रांच से नया पासबुक प्राप्त करने के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र लिखने का प्रारूप नीचे आर्टिकल में समझाया गया है। जो कि इस प्रकार से है-

नई पासबुक बनाने के लिए एप्लिकेशन in Hindi – 1

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रूधौली, जौनपुर, उत्तर प्रदेश (अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय : नया पासबुक के लिए आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या – XXXXXXXX है। श्रीमान मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मेरा पासबुक पानी से भीग गया है। जिसे दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे एक नया पासबुक जारी करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम :———–
पता :——–
मोबाइल नंबर : ———-

नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? – 2

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय : नयी पासबुक के सम्बंध में

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं सुनील वर्मा (यहां अपना नाम लिखें), आपके बैंक का पिछले 7 साल से खाताधारक हूं। मेरी समस्या यह है कि मेरा बैंक पासबुक खराब हो गया है। क्योंकि उसका पेज फट गया है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाते पर नया पासबुक जारी करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—–

भावदीय
नाम : ———-
पता : ———
मोबाइल नंबर : ———-

बैंक से नया पासबुक के लिए आवेदन पत्र – 3

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय : बैंक से नया पासबुक के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विजय कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) हैं‌, मैं पिछले 2 साल से आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा बैंक अकाउंट नंबर XXXXXXX हैं। महोदय मेरा पासबुक खो गया है, काफी खोजने पर भी नहीं मिला। इसलिए मुझे बैंक से नया पासबुक लेने की जरूरत है।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि आप मेरी खाता संख्या के लिए नया पासबुक देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम : ———
पता : ———
मोबाइल नंबर : ———–

बैंक से नई पासबुक लेने के लिए एप्लिकेशन लिखें? – 4

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपने बैंक ब्रांच का नाम और पता लिखें)

विषय : नया पासबुक के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम युवराज सिंह (अपना नाम लिखें) हैं, मैं आपके बैंक का पिछले 5 साल का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या XXXXXXX है।‌ श्रीमान मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मेरा पासबुक गलती से जल गया है। जो कि अब किसी काम का नहीं है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे एक नया पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम : ———-
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————

नई पासबुक बनाने के लिए एप्लिकेशन in English – 5

To,

Sir Branch Manager,

Central Bank of India Rudhauli, Jaunpur, Uttar Pradesh (Write the name and address of your bank)

Subject : Application for new passbook

Sir,

It is humbly requested that I Chandan Kumar (Write your name) am an account holder of your bank. My account number is – XXXXXXXX. Sir, I want to inform you that my passbook has got wet with water. Which cannot be used again.

Therefore, it is my humble request to you to please issue me a new passbook. I will always be grateful to you for this. Thank you!

Date : –/–/—-

Regardless
Name :———–
Address : ———-
Mobile number : ———-

नई पासबुक बनाने के लिए एप्लिकेशन in Marathi – 6

ते,

प्रिय शाखा व्यवस्थापक,
सेंट्रल बँक ऑफ इंडिया रुधौली, जौनपूर, उत्तर प्रदेश (तुमच्या बँकेचे नाव आणि पत्ता प्रविष्ट करा)

विषय : नवीन पासबुकसाठी अर्ज

साहेब,

माझी नम्र विनंती आहे की मी, चंदन कुमार (तुमचे नाव लिहा) तुमच्या बँकेत खातेदार आहे. माझा खाते क्रमांक – XXXXXXXX आहे. सर, मी तुम्हाला कळवू इच्छितो की माझे पासबुक पाण्याने भिजले आहे. जे पुन्हा वापरता येत नाही.

म्हणून तुम्हाला विनंती आहे की मला नवीन पासबुक द्या. यासाठी मी तुमचा नेहमीच आभारी राहीन. धन्यवाद!

तारीख : –/–/—-

भावनिक
नाव :———-
पत्ता : ———-
मोबाईल नंबर : ———-

इसे भी पढ़ें

एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें
जिला कलेक्टर को एप्लीकेशन कैसे लिखें
तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें
सांसद को एप्लीकेशन कैसे लिखें
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment