SDM Ko Application Kaise Likhe : एसडीएम को प्रार्थना पत्र लिखने का कई कारण हो सकता है। प्रशासनिक मुद्दा, जमीनी विवाद, झगड़ा आदि के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। अगर आप भी किसी कारणवश एसडीएम को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं, तो आज के आर्टिकल में इसके बारे में पूरी जानकारी बताया गया है।
इसके लिए आपको एक कोरा कागज पर प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी शिकायत से संबंधित सुबुत की फोटो कॉपी संलग्न करके एसडीएम के पास जमा करना पड़ता है। एसडीएम को शिकायत पत्र लिखने का अलग-अलग प्रारूप नीचे आर्टिकल में बताया गया है। अपनी समस्या अनुसार नाम पता बदल कर एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
एसडीएम (SDM) कौन होता हैं?
एसडीएम यानि सब डिवीजन मजिस्ट्रेट यानि उप जिलाधिकारी का पद भारत सरकार के प्रशासनिक सेवाओं में से एक होता है। एक जिला के प्रत्येक सब डिवीजन में एसडीएम की नियुक्ति की जाती है। उस सब डिवीजन के अंतर्गत कानून व्यवस्था और लोक सेवा प्रशासन को सुचालु रूप से बनाए रखना एसडीएम का कार्य होता है।
एसडीएम का फुल फॉर्म (SDM Full Form in Hindi) Sub Divisional Magistrate होता हैं। हालांकि अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से जानते हैं। एक तहसील के पूरे प्रशासनिक कार्य व्यवस्था की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी यानि SDM के हाथ में होता है। इसलिए आप जिस तहसील के रहने वाले हैं वहां पर उस तहसीलदार को शिकायत पत्र लिख सकते हैं।
SDM के मुख्य कार्य
sdm के द्वारा सब डिवीजन स्तर पर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है। जो कि इस प्रकार से है-
- विभिन्न विकास संबंधित गतिविधियों का ध्यान देना और उसे सुचारु रुप से पूरा करना।
- राजस्व प्रशासन में कानून व्यवस्था पर ध्यान रखना।
- अपने क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा की जायजा लेकर उसका समाधान करना।
- अपने क्षेत्र में लंबित पड़े विवादों को खत्म करना।
- अपने क्षेत्र के लोगों की परेशानी को सुनकर उसका समाधान करना।
SDM Ko Application Kaise Likhe.
एसडीएम को आवेदन पत्र लिखने का अलग-अलग प्रारूप नीचे बताया गया है। जो कि इस प्रकार है-
अवैध कब्जा हटाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान उपजिलाधिकारी (SDM) महोदय,
(अपने तहसील जिला, प्रदेश का नाम लिखें)
विषय : अवैध कब्जा हटाने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी विनय कुमार पुत्र भूरेलाल ग्राम …….. तहसील ……… की ग्राम में स्थित जमीन गाटा संख्या ….. जिस पर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग जिनका नाम रजनीश पुत्र लाखन सिंह व मोहन सिंह पुत्र भूरेलाल ने मेरी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। हमने कई बार आवेदन कब्जा हटाने को कहा लेकिन वे लोग लड़ाई करने पर उतारू हो जाते हैं। और मेरी जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाते। बल्कि मुझे ही मारने पीटने की धमकी देते हैं।
अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि प्रार्थी की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ——–
पता : ———
मोबाइल नंबर : ——–
सड़क निर्माण करने के लिए एसडीएम को आवेदन पत्र लिखें?
सेवा में,
श्रीमान एसडीम महोदय जी
तहसील शाहगंज, जौनपुर उत्तर प्रदेश
विषय : सड़क निर्माण हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं राहुल कुमार, कस्बा व तहसील जगदीशपुर का निवासी हूं। मैं अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे गांव की सबसे मुख्य सड़क टूट गई है। जहां पर आए दिन दुर्घटना होता रहता है। सड़क निर्माण के लिए हमने तथा ग्राम वासियों ने बहुत बार ग्राम प्रधान को अवगत कराया। मगर अभी तक वह सड़क नहीं बना।
अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द उस सड़क का निमार्ण करें। ताकि बारिश के मौसम में हम ग्राम वासियों को ज्यादा परेशानी न हो। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ————
पता : ————
मोबाइल नंबर : ———–
जमीन विवाद के संबंध में एसडीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय जी,
तहसील शाहगंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश
विषय : जमीन विवाद के संबंध में शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार पुत्र राकेश वर्मा, थाना क्षेत्र मोहनपुर गांव का रहने वाला हूं। श्रीमान मेरे नाम से शाहगंज के खाता नंबर 2 प्लांट नंबर 8471 9514 में 100 डिसमिल जमीन है। इस जमीन पर कोर्ट में बंटवारा को लेकर केस तहसील कोर्ट में केस लंबित है। लंबित केस के कारण पड़ोसी जमीन पर कब्जा बनाएं हुए हैं। हमारे परिवार को रहने में बहुत परेशानी होती है।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि हमारे इस कोर्ट केस को जल्द से जल्द खत्म करने की कृपा करें। ताकि हमारी जमीन हमे मिल सकें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ————
पता : ————
मोबाइल नंबर : —————-
उपजिलाधिकारी को एप्लीकेशन लिखते समय सावधानी
- एप्लीकेशन लिखते समय हमेशा एक कोरे कागज का उपयोग करना चाहिए। जैसे कि फोटो कॉपी वाला पेपर होता हैं।
- प्रार्थना पत्र में अपना नाम और पता सही सही लिखें।
- एप्लीकेशन लिखते समय अपनी समस्या स्पष्ट लिखें। यानि कम शब्दों में सभी बातों को स्पष्ट रूप से लिखें।
- जिस दिन आवेदन पत्र जमा करना है, उसी दिन की तारीख़ लिखें।
- अगर शिकायत से संबंधित प्रुफ है तो उसे एप्लीकेशन के साथ संलग्न जरूर करें।
इसे भी पढ़ें