Tahsildar Ko Application Kaise Likhe : दोस्तों आपको पता है कि प्रत्येक जिला में एक से अधिक तहसील होता है। तहसील स्तर के अधिकारी को तहसीलदार कहते हैं। अगर ब्लाक स्तर पर आपके समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, तो आप सीधे एप्लीकेशन लिखकर तहसीलदार से शिकायत कर सकते हैं। तहसीलदार से शिकायत करने पर तुरंत आपके समस्याओं को संज्ञान में लिया जाता है और उसका निदान किया जाता है।
लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं होता है कि तहसीलदार के पास शिकायत कैसे किया जाता है। एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका, एप्लीकेशन में शामिल महत्वपूर्ण बिंदू आदि की जानकारी नहीं होती है। तहसीलदार को आवेदन पत्र लिखने का अलग-अलग तरीका इस लेख में बताया गया है।
Tahsildar Ko Application Kaise Likhe.
ऐसे बहुत से कारण हैं जब हमें तहसीलदार को आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़ती है। अलग-अलग समस्याओं के लिए तहसीलदार को एप्लीकेशन लिखने का तरीका नीचे बताया गया है। जो कि इस प्रकार से है-
वरासत दर्ज करने हेतु तहसीलदार को पत्र लिखें?
सेवा में,
श्रीमान तहसीलदार महोदय,
शाहगंज, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : वरासत दर्ज करने हेतु तहसीलदार को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन करना है कि प्रार्थी चंदन कुमार पुत्र स्व राममोहन वर्मा ग्राम मोहनपुर तहसील शाहगंज जिला जौनपुर का निवासी हैं। प्रार्थी के पिता जी की मृत्यु दिनांक –/–/—- को हो गयी है। प्रार्थी ने स्वर्गीय पिता के स्थान पर वरासत दर्ज कराने हेतु लेखपाल/राजस्व निरीक्षक को दिनांक –/–/—- को प्रार्थना पत्र दिया था। परंतु आज तक प्रार्थी का नाम दर्ज नहीं हो सका।
अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी का नाम बतौर वरासत दर्ज कराने हेतु उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———-
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ———-
जमीन विवाद के सम्बन्ध में तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान तहसीलदार महोदय,
शाहगंज, जौनपुर उत्तर प्रदेश
विषय : जमीन विवाद एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी अमित कुमार पुत्र रामलाल निवासी गांव इंदूपुर का रहने वाला हूं। मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे घर के बगल में मेरी खाली जमीन पड़ी है, लेकिन कुछ दबंग लोगों ने हमारी उस जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्हे यह बताने पर कि यह हमारी जमीन हैं तो वो लोग हमारे साथ मारपीट तथा गाली गलौज करते हैं और मारने की धमकियां भी देते हैं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इन दबंगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि हमारी जमीन सुरक्षित रहें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ———-
तत्काल आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलदार को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्रीमान तहसीलदार महोदय,
शाहगंज, जौनपुर उत्तर प्रदेश
विषय : तत्काल आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी सूरज कुमार ग्राम सूरजपुर तहसील शाहगंज जिला जौनपुर का निवासी हूं। मान्यवर मैंने 19 अक्टूबर को आय प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन किया है। मेरा आवेदन संख्या 123456 हैं। मुझे आय प्रमाण पत्र की तत्काल आवश्यकता है। मेरी वार्षिक आय 36 हजार रुपए हैं।
अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मेरा आय प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर : ———-
निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने हेतु तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान नायाब तहसीलदार महोदय जी,
शाहगंज, जौनपुर उत्तर प्रदेश
विषय : निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश कुमार वर्मा है। मैं जौनपुर जिले के एक छोटे से गांव सुइथाकला (अपने पता लिखें) का निवासी हूं। महोदय मेरी निजी जमीन है। जिसकी खसरा संख्या 123456 है। मेरी इस जमीं जमीन पर कुछ आतिशबाज गुंडों ने अतिक्रमण कर लिया है। मेरे बार बार समझाने के बाद भी गुंडे मेरी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं है।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि इस मामले की जांच करें और मेरी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराएं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———
पता : ———
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर : ———–
एप्लीकेशन के साथ क्या दस्तावेज संलग्न करें?
अगर आप तहसीलदार को एप्लीकेशन लिख रहे हैं तो इस बात का ध्यान दें। अगर आप के पास शिकायत से जुड़े हुए साक्ष्य है, तो आवेदन पत्र के साथ उसकी फोटो कॉपी अवश्य संलग्न कर दें। इसके अलावा शिकायत कर्ता को अपने पहचान पत्र की फोटो कॉपी अवश्य लगानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें